Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi : अब बनाओ स्वादिष्ट नाश्ता

Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi , Fried Idli Recipe in Hindi , मसाला इडली फ्राई रेसिपी , Vegetable Fried Idli Recipe In Hindi

दोस्तों, Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi के बारे में वर्तमान में बहुत से लोग जानना चाहते हैं जिसके पीछे का कारण यह है कि ज्यादातर लोगों को इडली खाना पसंद होता है और फिर पूरे भारत देश में इडली बहुत पसंद की जाती है, और अक्सर यह होता है कि हमारे पास इडली बच जाती है जिसको हम लोग और स्वादिष्ट बनाने के लिए फ्राई कर सकते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है और अगर पता भी है तो उनको यह नहीं पता है कि Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi क्या है अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको अपने लेख की सहायता से Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi के बारे में पूरी जानकारी देंगे और साथ में आपको यह भी बताएंगे कि इसमें आप कौन-कौन सी सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसको बनाने की पूरी विधि को हम स्टेप बाय स्टेप समझेंगे जिससे आप आसानी से इस विधि के बारे में समझ जाएंगे और स्वादिष्ट फ्राइड इडली का आनंद ले पाएंगे।

Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi

जैसा कि आपको पता ही होगा कि हम जब भी इडली बनाते हैं तो इडली बनाते टाइम उनकी संख्या ज्यादा या कम हो ही जाती है जिस वजह से हमको या तो इसको फेकना फेकना पड़ता है या फिर उसको जबरदस्ती खाना पड़ता है लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम बची हुई इडली से एक बहुत स्वादिष्ट नाश्ता बना सकते हैं जिसके लिए हम को सिर्फ और सिर्फ इसको फ्राई करने की जरूरत है जिस की विधि और सामग्री हमने नीचे आपको बताई है।

Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi ( जरूरी सामग्री )

  • इडली 8
  • कड़ी पत्ता 6 से 7  
  • तेल 2 चम्मच
  • राई ½ छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई           
  • नमक स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मच

Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi ( फ्राइड इडली बनाने की विधि )

अब आपने ऊपर बताई गई सामग्री ले ली होगी, और अब आप सोच रहे होंगे की Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा, जो की निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आपको कढ़ाई को लेना है।
  • इसमें आपको तेल को डालकर गर्म कर लेना है।
  • अब आपको इसके ऊपर से राई डाल दे।
  • अब आपकी इसके हल्दी, नमक, कड़ी पत्ता और कटी हुई हरी मिर्चा को डाल दे।
  • अब आपको इन सबको अच्छे से मिला दीजिए।
  • अब आपको इसमें इडली के छोटे छोटे टुकड़े करके डाल देने है।
  • अब आपको इसको 2 से 4 मिनट तक फ्राई करते रहे।
  • इसके बाद आपकी Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi पूरी हुई और अब आप इसका स्वाद चख सकते है।

Vegetable Fried Idli Recipe In Hindi

आपने इसका नाम भी बहुत सुना होगा और यह भी बहुत से लोगो के द्वारा बनाई और खाई जाती है और इसको बनाने की विधि ऊपर बताई गई विधि से अलग नहीं है बस आपको ऊपर बताई गई विधि के साथ साथ जब आप मसाला बनाते है तब इसमें आपको शिमला मिर्च, प्याज , हरी धनिया और अन्य सब्जियों को डाल कर Fried Idli Recipe Banane Ki Vidhi को और भी ज्यादा अच्छा कर सकते है।

Read More

Leave a Comment